जमींदोज किए जाएंगे ताजमहल और एफिल टावर सहित सातों अजूबे, सेवन वंडर्स पार्क में होगी कार्रवाई
दुनिया के सात अजूबे एक ही जगह पर और उनपर भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हथौड़ा चलेगा। बात राजस्थान के अजमेर में सेवन वंडर्स पार्क की हो रही है। वेटलैंड में बने होने की शिकायत के बाद कोर्ट में मामला गया और आखिर कोर्ट ने इसे 6 महीने में गिराने का आदेश दिया है।



अजमेर के सेवन वंडर्स पार्क में मौजूद सात अजूबे
दुनिया की सबसे खूबसूरत और प्यार की निशानी माने जाने वाले ताजमहल को गिराया जाएगा। एफिल टावर और माचू-पीचू को नष्ट कर दिया जाएगा। क्राइस्ट द रेडीमर भी भरभराकर गिरेगा। ऐसा ही कुछ हाल कोलेजियम का होगा और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को भी जमींदोज कर दिया जाएगा। दुनिया के इन अजूबों को गिराए जाने की खबर भले ही आपको परेशान कर दे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। 6 महीने बाद आपको यह सब नहीं दिखेंगे।
आपने क्या समझा?
आपने क्या समझा, असली ताजमहल को गिरा दिया जाएगा? अरे नहीं, परेशान न हों। ऊपर बतायी गई सभी ऑरिजिनल बिल्डिंगें जस की तस रहेंगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही राजस्थान सरकार को आदेश दिया था कि गले 6 महीने के भीतर सेवन वंडर्स पार्क को गिराया जाए। इसके साथ ही 7 अप्रैल 2025 तक वैशाली नगर के लव-कुश गार्डन में फूड कोर्ट बनाने का भी आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा आदेश क्यों दिया?
प्रश्न तो यही है कि आखिर सुप्रीम कोर्ट ने सा आदेश क्यों दिया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक केस की सुनवाई के बाद अपना यह आदेश दिया। इसमें आरोप लगाया गया था कि सेवन वंडर्स पार्क अजमेर में अणासागर लेक के वेटलैंड और ग्रीन बेल्ट पर बनाया गया है।
किसने फाइल की पेटिशन
अजमेर नगर निगम के पूर्व पार्षद असोक मलिक (जाट) ने अप्रैल 2023 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में एक पेटिशन फाइल की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि सेवन वंडर्स पार्क को बनाने में वेटलैंड रेगुलेशन और शहर के मास्टर प्लान का उल्लंघन किया गया है। दिसंबर 2023 में NGT ने सभी अनधिकृत कंस्ट्रक्शन को हटाने का निर्देश दिया, किन इसके बावजूद पार्क में निर्माण कार्य चलता रहा।
भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इस मामले में वकील बाबूलाल साहू का कहना है, इस मामले में अगला कदम सेवन वंडर्स पार्क के लिए गैरकानूनी तरीके से वेटलैंड की जमीन का आवंटन करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना है। कोर्ट में दिए गए एक एफिडेबिट में राज्य सरकार ने कहा कि जितने बड़े एरिया में सेवन वंडर्स पार्क बनाया गया है, उससे दोगुना बड़ा आर्टिफिशियल वेटलैंड बना दिया जाएगा। इसके बाद कोर्ट ने सरकार से 7 अप्रैल तक नए वेटलैंड का एक्शन प्लान मांगा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
पटना में महागठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा; तेजस्वी ने बताई अंदर की बात!
Sawai Madhopur: रणथंभौर में मासूम को उठा ले गया टाइगर, मंदिर में दर्शन के लिए आया था परिवार, वन विभाग ने बंद किया रास्ता
Delhi: मोहल्ला क्लिनिक की जगह दिल्ली में खुलेंगे आरोग्य मंदिर, ओपीडी के साथ मिलेंगी ये सुविधा
दिल्ली सरकार ने EFC की बैठक में लिए बड़े फैसले; यमुना सफाई, हाई सिक्योरिटी जेल सहित इन प्रस्तावों को मंजूरी
Lucknow: लखनऊ में ट्रेन पलटाने का साजिश हुई नाकाम, रेल ट्रैक पर मिला लकड़ी का ढाई फीट लंबा टुकड़ा
Who Won Yesterday IPL Match 16 April 2025, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में दी राजस्थान रॉयल्स को पटखनी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
पटना में महागठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा; तेजस्वी ने बताई अंदर की बात!
Kesari 2 Advanve Booking Report: अक्षय कुमार की फिल्म ने रिलीज से पहले किया 50 लाख का कारोबार, गदगद हुए मेकर्स
IPL 2025: डेनियल विटोरो ने बताया बल्ले के आकार की जांच का पड़ेगा कितना असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited