राजस्थान के सीकर में बड़ा बस हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत, 3 दर्जन से ज्यादा घायल

सीकर में हादसे की शिकार हुई बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी, इसी दौरान पुलिया से टकरा गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

सीकर में बड़ा बस हादसा

राजस्थान के सीकर में बड़ा बस हादसा हुआ है। एक बस पुलिया से टकरा गई है, जिसमें 12 लोगों की मौत और 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीकर में कहां हुआ बस हादसा

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर आज एक निजी बस पुलिया से टकरा गई। बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में एक दर्जन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया, जहां एक दर्जन से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर होने पर पहले सीकर रेफर किया गया फिर सीकर से जयपुर के लिए रेफर किया गया।

End Of Feed