राजस्थान के सीकर में बड़ा बस हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत, 3 दर्जन से ज्यादा घायल
सीकर में हादसे की शिकार हुई बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी, इसी दौरान पुलिया से टकरा गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
सीकर में बड़ा बस हादसा
राजस्थान के सीकर में बड़ा बस हादसा हुआ है। एक बस पुलिया से टकरा गई है, जिसमें 12 लोगों की मौत और 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: गाजियाबाद जिला कचहरी में बवाल, जिला जज से बदसलूकी पर वकीलों पर लाठीचार्ज, भारी पुलिस तैनात, Video
सीकर में कहां हुआ बस हादसा
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर आज एक निजी बस पुलिया से टकरा गई। बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में एक दर्जन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ पहुंचाया गया, जहां एक दर्जन से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर होने पर पहले सीकर रेफर किया गया फिर सीकर से जयपुर के लिए रेफर किया गया।
सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी बस
घटना की सूचना मिलने पर जिले के अधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी, इसी दौरान पुलिया से टकरा गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। कल्याण अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि आज लक्ष्मणगढ़ में बस का एक्सीडेंट हुआ था। उसमें से रिपोर्ट के अनुसार सात डेथ लक्ष्मणगढ़ में हुई है। 7 डेड बॉडी लक्ष्मणगढ़ में रखी हुई है, सीकर में 37 घायलों को लाए हैं। उनमें से 2 की तो डेड बॉडी आई थी और 3 मरीज की ट्रीटमेंट के दौरान डेथ हो गई। साथ ही गंभीर मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी लगभग 22 मरीज का ट्रीटमेंट सीकर में किया जा रहा है। कुल 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें सात की डेड बॉडी लक्ष्मणगढ़ में रखी हुई है, वहीं पांच की कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में डेड बॉडी है और सात गंभीर घायलों को जयपुर के लिए रेफर किया गया है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited