Sikar Accident News: सीकर में भीषण सड़क हादसा, सीमेंट से भरा ट्रेलर कार पर चढ़ा, हादसे में 4 लोगों की मौत

Sikar Accident News: सीकर जिले के जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रींगस के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर आगे चल रही कार पर चढ़ा और पलट गया। इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई है।

सीकर में भीषण सड़क हादसा

Sikar Accident News: राजस्थान के सीकर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां सीमेंट से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और उसके बाद पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रींगस में हुआ है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित किया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मां और बेटे समेत चार लोगों की मौत हुई है। ये चारों कार में सवार होकर झुंझुनू जिले से जयपुर जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब दस बजे का बताया जा रहा है। हादसा नेशनल हाईवे संख्या 52 पर हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक झुंझुनू जिले के रहने वाले थे और जयपुर की ओर जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के लोग डॉक्टर के पास जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है। दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ सीमेंट के कट्टे बिखरे हुए हैं। दोनों लेन पर भारी जाम लग गया है। ट्रेलर को हटाने के लिए पुलिस ने क्रेन को बुलाया है। क्रेन की सहायता के ट्रेलर और क्षतिग्रस्त हुई कार को हटाया जाएगा। ताकि यातायात व्यवस्था पुनः शुरू हो सके।

End Of Feed