सिरोही में बड़ा हादसा, टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, परिवार के 5 लोगों की मौत

Sirohi Car Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया। जिससे कार पलट गई और नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिरोही मे टायर फटने से पलटी कार

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां टायर फटने के कारण एक कार बेकाबू होकर पलट गई और नाले में जा गिरी। इस हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

डिवाइडर तोड़कर नाले में गिरी कार

यह घटना ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-62) पर गुरुवार सुबह करीब 7.15 बजे हई। कार में सवार एक परिवार जोधपुर की ओर जा रहा था। डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में सानेश्वरजी पुलिया के पास एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार से जा रही। तभी अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ती हुई हाईवे से नीचे नाले में गिर गई। इस हादसे में कार सवार मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौत हो गई।

फलोदी के खारा गांव का था परिवार

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे। ये लोग राजस्थान के फलोदी के खारा गांव के रहने वाले थे। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाए और बच्चा शामिल हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि पांच लोगों की मौते पर ही मौत हो गई। वहं घायल महिला को कार से बाहर निकालकर सिरोही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

End Of Feed