कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, कमरे में लटका मिला किशोर का शव, साल में 17वां आत्महत्या का मामला

Kota News: कोटा में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे 16 साल के छात्र ने सुसाइड कर लिया है। ये इस साल का 17वां आत्महत्या का मामला है। छात्र का शव होस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड

Kota News: कोटा को भारत की कोचिंग राजधानी के नाम से जाना जाता है। ये आईआईटी-जेईई छात्रों के लिए दूसरे घर के तौर पर माना जाता है। हर साल हजारों-लाखों छात्र यहां जेईई परीक्षा की कोचिंग लेने और एक उज्जवल भविष्य का सपना देखते हुए आते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों से यहां छात्रों की आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। कोटा में रहकर आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 साल के एक छात्र ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली।

कोटा में IIT-JEE छात्र ने किया सुसाइड

कोटा में आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले बिहार के 16 वर्षीय एक छात्र का शव शुक्रवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक होस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र छत के पंखे से लटका मिला, जबकि होस्टल में एंटी-सुसाइड डिवाइस लगाया गया था। इस डिवाइस के कारण पंखे से लटका नहीं जा सकता था। बावजूद इसके छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसका अर्थ ये है कि कमरों में लगे एंटी-सुसाइड डिवाइस सही से काम नहीं कर रहे हैं।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस को प्रथम दृश्यता में ये मामला खुदकुशी का ही लग रहा है। लेकिन अभी तक कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए पुलिस इस घटना के पीछे की वजह के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। विज्ञान नगर थाने के अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला छात्र 11वीं कक्षा में था और इस साल अप्रैल से शहर में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था।

End Of Feed