कोटा में दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में घुसा सांप, यात्रियों में मची अफरातफरी; देखें VIDEO

Kota News: कोटा में एक ट्रेन के ऐसी कोच में सांप के घुसने से अफरा-तफरी मच गई। सांप को देखकर यात्रियों में हड़कंप में मच गया है और सभी डरकर इधर से उधर भागने लगे। बाद में सांप को बड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया गया-

कोटा में दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में घुसा सांप

दKota News: कोटा में चलती ट्रेन के एसी कोच में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। सांप को देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। एसी कोच में बैठे यात्री इधर से उधर भागने लगे। सांप के चलते दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन को कोटा के रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। हालांकि, रेलवेकर्मियों और यात्रियों ने सांप को बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद वाटर स्नेक का रेस्क्यू किया।
एसी कोच में मिला सांप
बाद में हाथ सांप छूट गया। वाटर स्नेक नॉन प्वाइजन वाला सांप होने के कारण बिना पकड़े कोच बंद कर ट्रेन आगे की रवाना यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान करीब दयोदय एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से ट्रेन कोटा स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई। यात्रियों से भरे ट्रेन में सांप को देखने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
End Of Feed