'द केरल स्टोरी' शो के दौरान उग्र भाषण, साध्वी प्राची समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि शो पूरा होने के बाद साध्वी प्राची द्वारा सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले भाषण के वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया गया।

द केरल स्टोरी

The Kerala Story: जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में एक सिनेमा हाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' के शो के बाद साध्वी प्राची के भाषण का एक वीडियो वायरल होने के बाद साध्वी समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जयपुर पुलिस आयुक्त (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया यह मुकदमा इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने (साध्वी) कुछ इस तरह का भाषण दिया था जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका रहती है। डूडी ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक और पदाधिकारी से पूछताछ की जाएगी। विद्याधर नगर थाना सर्किल अधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मदनलाल की शिकायत पर साध्वी प्राची सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। पुलिस ने बताया वायरल वीडियो 14 मई का बताया जा रहा है। फिल्म के बाद साध्वी ने सामुदायिक विशेष पर टिप्पणी करते हुए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का भाषण दिया।

संबंधित खबरें

इसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस संबंध में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक मदनलाल की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक मदनलाल ने बताया कि शो पूरा होने के बाद साध्वी प्राची द्वारा सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले भाषण के वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed