Bundi Road Acccident: बूंदी में तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंभे से टकराकर पलटी बस, तीन लोगों की मौत और 13 घायल
Bundi Road Acccident: राजस्थान के बूंदी में तीर्थयात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क दुर्घटना
Bundi Road Acccident: राजस्थान के बूंदी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के लालसोट-कोटा मेगा राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों से भरी एक निजी बस खंभे से टकराकर पलट गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए हैं। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
तीर्थयात्रियों से भरी बस खंभे से टक्कराई
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात निजी बस में सवार होकर 43 यात्रियों सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित माताजी मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक की मौत अस्पताल में हुई। पुलिस ने मृतकों की पहचान अरविंद सिंह (62), अंतिम कुमार वैष्णव (28) और बस के कंडक्टर मांगीलाल राठौर (60) के रूप में की है।
एक तीर्थयात्री ने संवाददाताओं को बताया कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी, तभी चालक ने सड़क पर एक गड्ढे दिखा। बस को बचाने का प्रयास करने में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशीष भार्गव ने बताया कि अरविंद सिंह और अंतिम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर ने कोटा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। डीएसपी ने बताया कि घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो महिलाओं समेत तीन घायलों की हालत गंभीर है। भार्गव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में नीरज बवाना गिरोह का शूटर; हत्या, लूट सहित 18 मामलों में नाम
आज का मौसम, 17 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं घने कोहरे का अलर्ट
Live Aaj Mausam Ka AQI 17 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, चंडीगढ़ की हवा में आया हल्का सुधार
Deoria Crime News: देवरिया में चाकू मारकर युवक की हत्या, गांव में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
Greater Noida: 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होगी फार्मा उद्योग प्रदर्शनी, जानें कौन-कौन से देश होंगे शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited