Rajasthan News : शाराब की फैक्ट्री समेत 16 लाख की नकली शराब जब्त, 10 हजार खाली पव्वे भी मिले

मुखबिर की सूचना पर घाटला गांव में पहाड़ियों के बीच पुलिस ने 16 लाख की अवैध शराब के साथ 10 हजार खाली पव्वे, 200 लीटर से अधिक स्प्रिट और मशीनें, रैपर व अन्य सामान जब्त किया गया है।

शाराब की फैक्ट्री समेत 16 लाख की नकली शराब जब्त, 10 हजार खाली पव्वे भी मिले

राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र के घाटला में पहाड़ियों के बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। जहां कई ब्रांड की नकली शराब बनती थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके पर 16 लाख की अवैध शराब मिली। लेकिन पुलिस को मौके पर कोई भी नहीं मिला। बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर सभी अपराधी भाग गए। हालांकि पुलिस आपराधी की तलाश में जुटी में है और इसकी गहराई से जांच करेगी।

10 हजार खाली पव्वे भी मिले

इसके अलावा 16 लाख की अवैध शराब के साथ पुलिस ने 10 हजार खाली पव्वे, 200 लीटर से अधिक स्प्रिट और मशीनें, रैपर व अन्य सामान जब्त किया गया है। सदर थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि मुखबिर की उसको सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर घाटला गांव में पहाड़ियों के बीच में पहुंचे तो अवैध शराब का जखीरा मिला। यहां अवैध शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री मिली है।

अपराधी मौके से फरार

इस फैक्ट्री में बड़े स्तर पर कई ब्रांड की शराब बनती थी। कई ब्रांड के रैपर मिले हैं। वहीं, मौके पर 10 हजार खाली पव्वे के साथ लाखों की संख्या में पव्वे व बोतलों के ढक्कन मिले हैं। पुलिस का कहना है कि करीब 180 पेटी अवैध शराब मौके पर जब्त की है। इसकी बाजार कीमत को आंके तो लगभग 16 लाख रुपए के आस-पास आता है। हालांकि मौके पर कोई नहीं मिला।अपराधी पुलिस को आता देख भाग गए। लेकिन बताया जा रहा है कि राजेंद्र नाम के व्यक्ति के जरिए अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित होने का पता लगा है। अब इस मामले में पुलिस जांच में लगी है।

End Of Feed