चित्तौड़गढ़ में शोभायात्रा पर पथराव में एक की मौत, दर्जन भर लोग घायल; छावनी में तब्दील हुआ इलाका
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना में कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
इलाके में पुलिस की तैनाती। (सांकेतिक फोटो)
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार रात को एक हिंदू धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, जिससे निपटने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार, पथराव की घटना में घायल लोगों के साथ प्राथमिक इलाज करा रहे एक व्यक्ति की भी देर रात मौत हो गई और शुरुआती जांच में उसकी मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना राशमी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जहां मंगलवार रात एक हिंदू जुलूस (ठाकुर जी के बेवाण) निकाला जा रहा था।
पथराव में दर्जन भर लोग घायल
अधिकारियों ने बताया कि विवाद तब हुआ जब कुछ मुस्लिम पुरुषों ने उनके धार्मिक स्थल से जुलूस निकाले जाने पर आपत्ति जताई। विवाद के बाद उन्होंने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
जिलाधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। मरने वाले शख्स की पहचान श्याम लाल छीपा के रूप में हुई।
अब तक 18 लोग गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि घटना के सिलसिले में 18 लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited