चित्तौड़गढ़ में शोभायात्रा पर पथराव में एक की मौत, दर्जन भर लोग घायल; छावनी में तब्दील हुआ इलाका

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना में कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

इलाके में पुलिस की तैनाती। (सांकेतिक फोटो)

Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार रात को एक हिंदू धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, जिससे निपटने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार, पथराव की घटना में घायल लोगों के साथ प्राथमिक इलाज करा रहे एक व्यक्ति की भी देर रात मौत हो गई और शुरुआती जांच में उसकी मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना राशमी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जहां मंगलवार रात एक हिंदू जुलूस (ठाकुर जी के बेवाण) निकाला जा रहा था।

पथराव में दर्जन भर लोग घायल

अधिकारियों ने बताया कि विवाद तब हुआ जब कुछ मुस्लिम पुरुषों ने उनके धार्मिक स्थल से जुलूस निकाले जाने पर आपत्ति जताई। विवाद के बाद उन्होंने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

End Of Feed