MP से खाटू श्याम जा रही कार को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Bundi Road Accident: बूंदी में हिंडोली थाना क्षेत्र में जयपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर वाहन की ईको गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। कार एमपी के देवास से खाटू श्याम जा रही थी।

Bundi accident

बूंदी में दर्दनाक हादसा

Bundi Road Accident: राजस्थान के बूंदी में दो वाहनों की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 3 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी कार मध्य प्रदेश से खाटू श्याम जा रही थी। जिसकी टक्कर बजरी से भरे डंपर से हो गई।

गाड़ी के उड़े परखच्चे

यह घटना आज सुबह करीब 4:30 बजे हिंडोली थाना क्षेत्र के जयपुर नेशनल हाइवे की है। जहां श्रद्धालुओं से भरी ईको गाड़ी खाटू श्याम जा रही थी। इस दौरान हाईवे पर लघधरिया भेरू पुलिया के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एएसपी उमा शर्मा और जिला अधिकारी भी मौजूद हैं। इस हादसे में घायल हुए लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें - यूपी में IAS के बाद अब PCS अफसरों का तबादला, जानें कौन से अफसर हुए इधर से उधर

मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग मध्य प्रदेश के देवास से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। सभी लोग अलग-अलग इलाके के थे और ईको कार में सवार हो कर जा रहे थे। मृतकों की पहचान महेश नायक, मदन नायक, राजेश नायक और पूनम नायक के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अज्ञात की भी मौत हुई है। वहीं प्रदीप, अनिकेत नायक और मनोज नायक गंभीर रूप से घायल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited