Kota: कोचिंग सेंटर्स में JEE-NEET अभ्यर्थियों को नहीं देने होंगे रेगुलर टेस्ट, प्रशासन ने लगाई रोक

Kota Coaching Centre: प्रशासन ने कोटा में कोचिंग संस्थानों को नीट और जेईई अभ्यर्थियों के नियमित टेस्ट पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 2023 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 22 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है। रविवार को चार घंटे के भीतर दो छात्रों ने अपनी जान ले ली।

कोटा में कोचिंग संस्थानों को नीट, जेईई अभ्यर्थियों के नियमित टेस्ट पर रोक लगाने का निर्देश।

Kota News: राजस्थान में कोटा जिले के प्राधिकारियों ने कई छात्रों की आत्महत्या के मद्देनजर कोचिंग संस्थानों से अगले दो महीने तक नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के नियमित टेस्ट नहीं कराने को कहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के वास्ते होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर से हर साल दो लाख छात्र-छात्राएं कोटा आते हैं।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed