होंगे मिर्जापुर के कालीन भईया मशहूर, लेकिन जयपुर के हाथ के बनाए कालीन का कोई मुकाबला नहीं
कालीन किसी भी घर की, बेडरूम की, ड्राइवंग रूम या गलियारे की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन भईया तो यूं ही मशहूर हो गए, जबकि जयपुर के नंद किशोर चौधरी असली कालीन भईया हैं। नंदर किशोर चौधरी ने पारंपरिक कला और कलाकारों के लिए अपनी जीवन लगा दिया।
ये हैं असली कालीन भईया
आपने 'मिर्जापुर' नाम की वेब सीरीज देखी होगी। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कालीन भईया की भूमिका निभाई है। इसमें वह कालीन का बिजनेस की आड़ में तमंचे और हथियारों का कारोबार करते हैं। कालीन भईया तो मशहूर हो गए, लेकिन मिर्जापुर (Mirzapur) में उनका कालीन का बिजनेस नहीं। अगर हाथ के बुने शानदार डिजाइन के कालीन खरीदने हों तो आपको मिर्जापुर नहीं गुलाबी नगरी जयपुर (Jaipur) आना होगा। जयपुर के पारंपरिक कालीन आपका मन मोह लेंगे। चलिए जानते हैं, जयपुरी कालीन और उस परिवार के बारे में जो इस बिजनेस को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ा रहा है।
40 हजार ग्रामीण कलाकारों की रोजी रोटीजयपुर रग्स (Jaipur Rugs) नाम से चल रहे कालीन के इस बिजनेस को एक परिवार चला रहा है। यह परिवार पारंपरिक, पुश्तैनी कला को संजोने के साथ ही ग्रामीण कला को दुनियाभर के ग्राहकों के सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। जयपुर रग्स के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के 40 हजार कलाकार जुड़े हैं, जिसमें से 80 फीसद तो महिलाएं हैं।
ये हैं असली कालीन भईयानंद किशोर चौधरी (Nand Kishor Chaudhary) ने साल 1978 में सिर्फ दो कर्घों से साथ जयपुर रग्स की शुरुआत की थी। आज उनका बिजनेस 60 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है और उनके पास 7000 से ज्यादा कर्घे हैं। आज जयपुर रग्स कंपनी आधुनिक रचनात्मक प्रतिभाओं का समर्थन करके आधुनिक कलाकृतियां बना रही है, जो इस पुश्तैनी शिल्पकला को एक नई दृष्टि देने में सक्षम है।
Jaipur Rugs के फेसबुक पेज से ली गई बुनकर की तस्वीर
तस्वीर साभार : Twitter
घर की रौनक बढ़ाते हैं ये कालीनआपका घर आपकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है। इसलिए भले आपका ड्रॉइंग रूम हो, डाइनिंग रूम हो, बेडरूम हो या पूजा घर... हर जगह आपकी झलक दिखनी चाहिए। आपकी झलक को दिखाने का काम यह कालीन करते हैं। यह घर को सिर्फ सजाते ही नहीं, बल्कि घर में वो गर्माहट लाते हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी और आपके कैरेक्टर को दर्शाती है।
Jaipur Rugs के फेसबुक पेज से ली कालीन और रोहन बोपन्ना की तस्वीर
तस्वीर साभार : Twitter
यहां का हर कालीन अपनी एक अलग दास्तां बयान करता है। फिर चाहे कालीन आधुनिक कला का मास्टरपीस हो या उसमें से इतिहास झांक रहा हो, हर कालीन आपको अपनी ओर आकर्षित करता है। जयपुर रग्स से आप अपने लिए ऐसा कालीन चुन सकते हैं, जो न सिर्फ आपके घर को सजाए, बल्कि आपके घर की कहानी का हिस्सा बन जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited