बाबा रामदेव मंदिर को उड़ाने की मिली धमकी, रेलवे स्टाफ को मिला साजिश से भरा पत्र, ATS समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

Threat To Blast Baba Ramdev Mandir:बाबा रामदेव मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर को उड़ाने के लिए एक धमकी भरा पत्र पोकरण रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया था। जिसे रेलवे स्टाफ ने पुलिस को सौंप दिया है।

जैसलमेर के पोकरण के रामदेव मंदिर को उड़ाने के लिए मिला धमकी भरा पत्र

Threat To Blast Baba Ramdev Mandir: जैसलमेर के पोकरण से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जहां बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी एक पत्र पर लिखकर पोकरण रेलवे स्टेशन की खिड़की पर रख दी गई थी। पत्र में लिखा गया है कि बाबा रामदेव के लिए लाए जा रहे कपड़े के घोड़े में बम रखकर उनके मंदिर को उड़ाने की साजिश रची गई है। इस साजिश में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ बताया गया है। यह पत्र पोकरण रेलवे स्टेशन पर शाम 7 बजकर 45 मिनट पर मिला था। पत्र में यह भी बताया गया है कि रामदेवरा मेला में भी बम ब्लास्ट की साजिश रची गई है। पत्र के मिलते ही रेलवे स्टाफ ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया है और सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी इस साजिश से अवगत करा दिया है।

ATS समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां हुई सर्तक

पत्र मिलने के बाद बाबा के श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले हर एक कपड़े के घोड़े की जांच की जा रही है। एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि पत्र मिला है वेरिफाई कर रहे है। पहले से मौजूद घोड़ो कों अलग रखा गया है और नए आने वाले घोड़ो की जांच की जा रही है। स्टेट की तमाम मशीनरी एक्टिव है, सुरक्षा एजेंसिया, पुलिस, ATS की टीम व बम स्कॉट भी है मौजूद।

End Of Feed