Rajasthan News: सासंद को फोन कर दी थी धमकी, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

MP Sumedhanand Saraswati: सांसद सुमेधानंद सरस्वती के फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन उठाते ही महिला ने सांसद को गाली देना शुरू कर दिया। इन सब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Rajasthan News: सासंद को फोन कर दी थी धमकी, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार (Pic: Facebook)

MP Sumedhanand Saraswati: सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को धमकी भरे कॉल करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती दिल्ली में फाइनेंस कंपनी में नौकरी करती हैं। महिला ने सांसद के फोन नंबर पर फोन कर उससे पैसें की मांग करने लगीं। उसने सांसद से बदतमीजी से बात की। उसे गालियां भी देने लगी। महिला ने सुमेधानंद को धमकी भी दी। इसके बाद सासंद के पीए ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया। वहीं, महिला का कहना है कि उसने गलती से कॉल कर दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फाइनेंस कंपनी में काम करती है महिला

युवती आरोपी की पहचान कामना सैनी (19) निवासी राजनगर पालम कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई है। युवती दिल्ली के एक फाइनेंस कंपनी में काम करती है। दरअसल, 26 सितंबर को सांसद सुमेधानंद सरस्वती के फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन सांसद के पीए ने उठाया। फोन उठाने पर सामने से युवती की बात करने की आवाज आई। उसने खुदको बताया कि वह लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी गुरुग्राम से बात कर रही है। इसके बाद युवती ने सांसद को गाली देना शुरू कर दिया।

'लोन के पैसे चुकाओ'-महिला

उसने कहा कि आप मंजू देवी के गारंटर हो, आप जल्द से जल्द लोन के पैसे चुकाओ। इसके बाद पीए ने बताया कि यह फोन सांसद सुमेधानंद सरस्वती का है। इसके बाद भी युवती गाली देती रही। इसके बाद पीए ने सांसद से महिला की बात करवाई। इसके बाद भी वह सुमेधानंद को गाली देते हुए बात करती रही। उसे धमकी देती रही। इसके बाद सांसद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

End Of Feed