राजस्थान में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत
Rajasthan News: राजस्थान में दो अलग हादसों में करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। एक घटना कोटा की है तो दूसरी घटना झालावाड़ की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पुलिस ने बिजली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
राजस्थान में करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा और झालावाड़ जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां रविवार को अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने के तीन बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान करंट लगने से एक अन्य बच्चा घायल हो गया था, जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे गई है। पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के भेजा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिवार को सौंप दिया। इस घटना से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
कोटा में करंट लगने से एक बच्चे की मौत
राजस्थान में कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में स्थित टीचर्स कॉलोनी में 11 साल का करण बिजली की तार में फंसी पतंग उतारने की कोशिश कर रहा था। तभी उसे जोरदार करंट लग गया। कुछ ही दूर खड़ा उसका 9 साल का भाई राहुल भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में करण की मौके पर मौत हो गई, लेकिन उसका भाई राहुल करंट लगने से झुलस गया। आसपास मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि पतंग के मांझे में धातु पाउडर की एक परत थी, जिस वजह से करण को करंट लगा और उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें -Raipur News: रायपुर में इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, पुलिस मुख्यालय में मचा हड़कंप, बैरक में मिली लाश
झालावाड़ में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 बच्चों की गई जान
करंट लगने की एक अन्य घटना झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में हुई। यहां देवकरण मीणा (10) और यश (आठ) जब अपने घर के बाहर खेत में खेल रहे थे तभी बिजली का हाईटेंशन तार उन पर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चों के शव को परिवार को सौंप दिया गया है। करंट लगने से हुई बच्चों की मौत के बाद परिवार ने बिजली कंपनी पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
पहाड़ों पर बर्फबारी से Delhi NCR में बढ़ी ठंड, सर्द हवा से यूपी-बिहार में ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Road Accident: हरिद्वार में खड़े ट्रक में घुसी कार, हरियाणा के 4 लोगों की मौत
दिल्ली के लिए खुशियों वाला प्लान, सड़कों का बिछेगा जाल; यहां बनाया गया रिंग रोड
सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश? रेल पटरी पर मिला लोहे का गेट, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई ट्रेन
खुल गया पंजाबी बाग फ्लाईओवर, ट्रैफिक के झंझट से मिली छुट्टी; पेट्रोल-डीजल की होगी बचत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited