राजस्थान में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत

Rajasthan News: राजस्थान में दो अलग हादसों में करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। एक घटना कोटा की है तो दूसरी घटना झालावाड़ की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पुलिस ने बिजली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

राजस्थान में करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा और झालावाड़ जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां रविवार को अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने के तीन बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान करंट लगने से एक अन्य बच्चा घायल हो गया था, जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे गई है। पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के भेजा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिवार को सौंप दिया। इस घटना से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

कोटा में करंट लगने से एक बच्चे की मौत

राजस्थान में कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में स्थित टीचर्स कॉलोनी में 11 साल का करण बिजली की तार में फंसी पतंग उतारने की कोशिश कर रहा था। तभी उसे जोरदार करंट लग गया। कुछ ही दूर खड़ा उसका 9 साल का भाई राहुल भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में करण की मौके पर मौत हो गई, लेकिन उसका भाई राहुल करंट लगने से झुलस गया। आसपास मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि पतंग के मांझे में धातु पाउडर की एक परत थी, जिस वजह से करण को करंट लगा और उसकी मौत हो गई।

झालावाड़ में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 बच्चों की गई जान

करंट लगने की एक अन्य घटना झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में हुई। यहां देवकरण मीणा (10) और यश (आठ) जब अपने घर के बाहर खेत में खेल रहे थे तभी बिजली का हाईटेंशन तार उन पर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चों के शव को परिवार को सौंप दिया गया है। करंट लगने से हुई बच्चों की मौत के बाद परिवार ने बिजली कंपनी पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

End Of Feed