Bundi News: राजस्थान के बूंदी में आसमान से आई मौत, एक बच्चे समेत तीन लोग मरे

राजस्थान के बूंदी में एक घर पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से छत टूट कर नीचे गिर गई, जिसके चपेट में कई लोग आ गए और एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो।

Bundi News: राजस्थान के बूंदी में दो मंजिला मकान की छत गिरने से एक बच्ची और उसकी मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बाबूलाल गुर्जर (45), कर्माबाई गुर्जर (30) और उनकी चार साल की बेटी दिव्या के रूप में हुई है।

देर रात हुआ हादसा

दबलाना के क्षेत्रीय निरीक्षक मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि घटना प्रभुलाल गुर्जर के घर शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे हुई। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना घर पर बिजली गिरने के बाद हुई।

कई लोग घायल

उन्होंने बताया कि घर पर बिजली गिरने से बरामदे के ऊपर पटिया की छत उसके नीचे सो रहे लोगों पर गिर गई। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पोस्टमार्टम करने के बाद शव सुबह परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक महिला का इलाज चल रहा है।

End Of Feed