जोधपुर में Triple Murder! परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, एक महिला गंभीर रूप से घायल
जोधपुर में किसी अज्ञात हमलावर ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी पर धारधार कुल्हाड़ी से हमला किया। वहीं दो बच्चियों को पानी में फेंककर मार दिया। इस हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल है।
जोधपुर में तीन लोगों की निर्मम हत्या
मुख्य बातें
- एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की हत्या
- पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव
- फिलहाल हत्या की वजह अज्ञात
Jodhpur Triple Murder: जोधपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चियां शामिल हैं। इस मामले में डीसीपी ने लूट के इरादे से हत्या को अंजाम देने की बात से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें - राजस्थान के सवाई माधोपुर में MLA इंद्रा मीणा की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में बाल-बाल बचीं विधायक
धारदार हथियार से किया हमला
यह घटना जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र के नांदड़ा खुर्द गांव की है। डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में एक बुजुर्ग महिला अपनी बेटी और दो नवासियों के साथ रह रही थी। किसी अज्ञात हत्यारे ने बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी पर धारदार कुल्हाड़ी से वार किया। जिसमें बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों नवासियों को पानी में फेंक दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।
डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची
मृतकों में बुजुर्ग महिला भंवरी देवी, 5 साल की भवाना और साढ़े तीन साल की लक्षिता शामिल हैं। महिला की बेटी संतोष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited