Jaipur House collapse: जयपुर में भारी बारिश का कहर, भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान; देखें वीडियो

Jaipur House collapse: जयपुर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच परकोटे के कल्याणजी का रास्ता में तीन मंजिला मकान ढह गया। इस घटना से पहले ही प्रशासन ने आसपास के घरों को खाली करवा दिया था।

जयपुर में भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान

Jaipur House collapse: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मकान के ढहने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, परकोटे के कल्याणजी का रास्ता में मकान की एक तरफ दीवार गिरी गई। फिर देखते ही देखते तीन मंजिला मकान भी भरभराकर गिर गया। इस मकान के गिरने से आसपास स्थित अन्य मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि मकान की एक तरफ की दीवार गिरने के बाद मकान साथ के दूसरे मकान के सहारे टिका हुआ था। स्थित को देखते हुए प्रशासन ने देर रात ही मकान को खाली करवा दिया था। व अन्य आसपास के मकानों भी खाली करवाया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एरिया की बैरिकेडिंग की गई ताकि मकान के आसपास कोई जा न सके। मिली जानकारी के अनुसार, यहां से करीब 15 लोगों को बाहर निकाल गया है।

जयपुर में भारी बारिश

जयपुर में भारी बारिश का कहर जारी है। यहां लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी जयपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नागौर, अजमेर, टोंक, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी में भी अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed