भरतपुर में सीवर टैंक सफाई के दौरान हादसा, जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत

राजस्थान के भरतपुर में सीवर में सफाई करने उतरे तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है।

sewer tank

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में सीवर टैंक की सफाई के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि तीनों युवक सीवर साफ करने भीतर गए थे, तभी जहरीली गैस के कारण उन तीनों मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इन्हें बचाने के लिए दो अन्य युवक सीवर के अंदर उतरे थे, जिनकी हालत गंभीर है।

तीन की मौत

बता दें कि यह घटना भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र की गुरुवार की बताई जा रही है। युवक आकाश (25) और करण (22) एक घर में बने सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे थे। सफाई के दौरान अचानक उनका दम घुटने लगा और वे मदद के लिए चिल्लाने लगे।

एक का चल रहा इलाज

उन्हें बचाने के लिए भोलू, नरेश और इंद्र नीचे उतरे, लेकिन जहरीली गैस के कारण वे भी बेहोश हो गए। टैंक के बगल में गड्ढा खोदा गया और टैंक का एक हिस्सा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आकाश, करण और भोलू की मौत हो गई, जबकि नरेश और इंद्र का इलाज चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited