'राजस्थान में टेलीमेडिसिन से समय और पैसे दोनों की बचत', नवभारत नवनिर्माण मंच पर राजस्थान के डॉक्टर बोले

Navbharat Navnirman Manch : नवभारत नवनिर्माण मंच पर राजस्थान में टेलीमेडिसिन एवं टेलीकम्यूनिकेशन के असर एवं इसके लाभ पर डॉक्टर प्रवीण शर्मा एवं डॉ. ब्रजेश धाकेर ने खुलकर बातचीत की। 'स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल-टेलीमेडिसिन के जरिए कम होती दूरी' सत्र में डॉक्टर प्रवीण एवं डॉ. ब्रजेश ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान टेलीमेडिसिन मरीजों के लिए कैसे वरदान साबित हुआ।

नवभारत नवनिर्माण मंच राजस्थान।

Navbharat Navnirman Manch : राजस्थान में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए अशोक गहलोत सरकार ने कई कदम उठाए हैं। राज्य सरकार की इन पहलों के चलते शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ्य क्षेत्र के ढांचे में बदलाव एवं सुविधाएं बढ़ी हैं। ग्रामीण इलाकों के पीएचसी एवं सीएचसी केंद्रों पर लोगों को नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। इलाज में टेलीमेडिसिन का दायरा एवं प्रभाव दोनों बढ़ा है। दूर-दराज के लोग सैकड़ों किलोमीटर की दूरी से विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं और उनसे परामर्श ले रहे हैं। इससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत हुई है।

संबंधित खबरें

नवभारत नवनिर्माण मंच पर राजस्थान में टेलीमेडिसिन एवं टेलीकम्यूनिकेशन के असर एवं इसके लाभ पर डॉक्टर प्रवीण शर्मा एवं डॉ. ब्रजेश धाकेर ने खुलकर बातचीत की। 'स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल-टेलीमेडिसिन के जरिए कम होती दूरी' सत्र में डॉक्टर प्रवीण एवं डॉ. ब्रजेश ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान टेलीमेडिसिन मरीजों के लिए कैसे वरदान साबित हुआ।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed