राजस्थान में चबूतरे पर बैठे लोगों को ट्रैक्टर ने रौंद डाला, दो लोगों की मौत

राजस्थान के बूंदे में सड़क किनारे एक चबूतरे पर बैठे लोगों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। एक बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और चबूतरे पर बैठे लोगों को रौंद डाला। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दो लोगं की मौके पर ही मौत हो गई।

accident

बूंदी में ट्रैक्टर ने लोगों को कुचल दिया

तस्वीर साभार : भाषा

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बूंदी जिले में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने कुछ लोगों को कुचल दिया, ये लोग सड़क किनारे एक चबूतरे पर बैठे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद डाला। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ड्राइवर मौके से फरार

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान लाभाखो गांव के रहने वाले गोपाल राठौर (38) और शंभूलाल बैरागी के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान उसी गांव के गोपाल धाकड़ और रामशंकर शर्मा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें - Ballia Crime: प्रेम प्रसंग में काट दिया युवक का गला, अहाते में इस हालत में मिली डेडबॉडी

ट्रैक्टर ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

डाबी थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि घटना शुक्रवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे उस समय हुई, जब मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और चबूतरे पर बैठे लोगों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited