Rajasthan: रोडवेज की AC बसों में सफर हुआ महंगा, अब जेब करनी पड़ेगी ढीली; जानें कितने रुपये बढ़े टिकट के दाम
राजस्थान के यात्रियों को भजनलाल सरकार ने झटका दिया है। राज्य की एसी बसों का किराया महंगा कर दिया गया है। अब प्रति किलोमीटर यात्रा के लिए 10 पैसे अधिक चुकाने होंगे।
राजस्थान रोडवेज
जयपुर: राजस्थान सरकार ने आम लोगों को तगड़ा झटका दिया है। जहां, बजट 2024 पेश करते वक्त कई विकास की परियोजनाएं और राहत देने की घोषणाएं की गईं। वहीं, राज्य की भजनलाल सरकार ने एसी बसों का किराया भी बढ़ा दिया है। यानी अब सरकार एसी बसों में यात्रा करने वालों से 10 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अधिक वसूलेगी। सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को आर्थिक तौर पर झटका लगा है। आइये जानते हैं दिल्ली से जयपुर समेत अन्य शहरों की यात्रा करने के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?
यह भी पढ़ें - काशी की तर्ज पर होगा खाटू श्याम कॉरिडोर का विकास, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च
ये रही नए किराये की दर
अब नई किराये की दर लागू होने से जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को वातानुकूलित बस में सफर के लिए 28 रुपये अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। राजस्थान रोडवेज के कार्यकारी (यातायात) के आदेशों के अनुसार इससे पहले एसी बस का किराया 1.55 पैसे प्रति किलोमीटर था। लेकिन, अब वह बढ़कर 1.65 पैसे पहुंच गया है। अब यात्रियों को बढ़ी दर के साथ सफर करना होगा।
यह भी पढे़ं - ट्रॉमा सेंटर और रोपवे सहित जानिए राजस्थान के Budget में जयपुर को क्या-क्या मिला
शहर | पहले किराया | बढ़ा हुआ किराया |
जयपुर-दिल्ली | 434 | 462 |
जयपुर-कोटा | 392 | 417 |
जयपुर-जोधपुर | 558 | 594 |
जयपुर-उदयपुर | 604 | 643 |
जयपुर-आगरा | 364 | 388 |
जयपुर से दिल्ली के बीच की दूरी 280 किलोमीटर है। अभी तक इतनी दूरी तय करने के लिए 434 रुपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन, अब 10 पैसे किराया बढ़ने से यात्रियों को 462 रुपये चुकाने होंगे। यह बढ़ा हुआ किराया 10 जुलाई की मध्य रात्रि से लागू होगा। उधर, जयपुर से कोटा की दूरी 252 किलोमीटर है, लिहाजा इतनी दूरी के सफर के लिए 392 की जगह 417 रुपये चुकानें होंगे। इसी प्रकार जोधपुर जाने के लिए 36 रुपये अधिक चुकानें पड़ेंगे, जबकि जयपुर से उदयपुर तक एसी बस में सफर करने के लिए 39 रुपये चुकाने होंगे। इस लिहाज से लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ेगा। लोगों को उम्मीद थी कि बजट से उन्हें कुछ राहत मिलेगी, लेकिन सरकार ने यात्रा को महंगा कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited