Rajasthan: भरतपुर में बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौत; छह घायल

राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को एक बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

सांकेतिक फोटो।

Accident in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में एक ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस-ट्रक की आमने सामने टक्कर

दोनों वाहनों की टक्कर के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि बस बयाना से भरतपुर की तरफ जा रही थी और ट्रक मथुरा की तरफ से आ रहा था, ट्रक ने सरसों अनुसंधान केंद्र के पास बस को सामने से टक्कर मारी और इसके बाद एक मकान में जा घुसा।

हादसे में दो लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिये भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान प्रताप सिंह (57) और हरभान (35) के रूप में की गई है। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

End Of Feed