हनुमानगढ़ में ट्रक-कार की टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; दो घायल
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
हनुमानगढ़ में सड़क हादसा।
Hanumangarh Road Accident: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
पूजा करने जा रहे थे सभी लोग
पुलिस ने बताया कि यह हादसा एक ट्रक और कार के बीच टक्कर के कारण हुआ। हादसा आज गुरुवार सुबह रावतसर कस्बे के पास हुआ। कार में सवार लोग रावतसर के खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
ओवरटेक करने की वजह से हुआ हादसा
रावतसर के थाना प्रभारी वेदपाल ने कहा कि शुरुआती जांच में लगता है कि ओवरटेक करते समय कार चालक को झपकी आ गई। चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
मृतकों की हुई पहचान
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चूरू जिले की रहने वाली विमला (55), उनकी बेटी रचना (23), मंजू (40) और मंसाराम प्रजापत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited