रिटायर्ड जज के घर डकैती: तीन माह की रेकी के बाद यूपी से बुलाए गए थे बदमाश, 72 घंटे में दबोचा
Jaipur News: जयपुर में एक रिटायर्ड जज और उनके बेटे को बंधक बनाकर बीते शुक्रवार की रात हुई डकैती मामले में पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए इस लूट की योजना बनाने वाले आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। इस डकैती को मेरठ से आए चार बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिनकी तलाश में पुलिस टीम भेज दी गई है।
जयपुर में रिटायर्ड जज के घर डकैती में बड़ा खुलासा।
Jaipur News: जयपुर में बीते दिनों रिटायर्ड जज के घर पर पिता-पुत्र को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस लूट में शामिल दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान वसीम और जीया के तौर पर की गई है। जयपुर पुलिस के अनुसार, इस लूट का मास्टर माइंड वसीम है। यह आरोपी केसर चौराहे के पास बने एक गैराज में काम करता है। यह आरोपी लंबे समय से लूट की योजना बना रहा था। इसने ही लूट की वारदात के लिए रिटायर्ड जज के घर को चुना था और 3 माह तक अकेले रेकी कर पूरी योजना तैयार की और इस लूट को अंजाम देने के लिए यूपी के मेरठ से बदमाशों को बुलाया था। इन बदमाशों से वसीम का संपर्क जीया ने कराया था। पुलिस की एक टीम इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए यूपी भेजी गई है।
बंधक बनाकर डकैती की इस पूरी वारदात का खुलासा डीएसटी साउथ और थाना पुलिस ने मिलकर 72 घंटे में कर दिया। पुलिस के अनुसार, चार डकैतों ने शुक्रवार को 2.29 घंटे तक रिटायर्ड जज राजेश नारायण शर्मा और उनके बेटे को मकान में बंधक बनाकर लूटपाट की थी। इस दौरान बदमाशों ने घर से दो मोबाइल, एक लैपटॉप, साढ़े दस हजार की नकदी और ज्वेलरी अपने साथ ले गए। ज्वेलरी के कीमत के बारे में पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आरोपी जीया की मदद से चार बदमाशों को जयपुर बुलाया
जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी देते हुए कहा कि, वसीम के कहने पर उसके दोस्त जीया ने इन बदमाशों को मेरठ से बुलाया था। जीया भी मेरठ का रहने वाला है। उसने मेरठ में रहने वाले साजिद का नंबर वसीम को दिया था। वसीम ने फोन कर साजिद को अपनी पूरी योजना बताई। जिसके बाद वह शुक्रवार सुबह को वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मेरठ से जयपुर पहुंचा। यहां पर उसे वसीम कार में बैठाकर अपने गैराज ले आया। बाद में वह इन बदमाशों को जज का घर दिखाने भी ले गया। रात को इन चारों बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की। पुलिस के अनुसार, आरोपी साजिद पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जेल से छूटकर आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited