चूरू में दो कारों की आमने सामने भिड़ंत, दो की मौत तीन घायल

चूरू में दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो

Churu Road Accident: राजस्थान के चुरू जिले में सोमवार देर रात आमने-सामने दो कारों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना गंभीर था कि दो लोगों की हालत गंभीर है, जिसे दूसरे अस्पताल में हायर सेंटर में रेफर किया है। हलांकि एक का इलाज तरानगर के अस्पताल में चल रहा है। मामला चूरू में तारानगर के सरदारशहर सड़क मार्ग का है।

बाप-बेटे की इलाज के दौरान मौत

घटना की सुचना जैसे ही तरानगर की पुलिस को मिली हेड कांस्टेबल महेश मीणा दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तारानगर के थानाधिकारी नवनीत धारीवाल ने बताया कि घायल युवती बीमार थी, जिसका चेकअप करवाकर वापस अपने गांव सादपुरा आ रहे थे इसी दौरान तारानगर के पास सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस भिड़ंत में बाप-बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

दूसरी कार का चालक मौके से फरार

बताया जा रहा है कि दूसरी कार का चालक इस भिड़ंत में अपनी गाड़ी को वहीं पर छोड़ कर मौके से ही फरार हो गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए सीताराम और उसकी बेटी पूजा को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को शौंप दिया है।

End Of Feed