Bharatpur News: कुएं में गिरे दो युवक, पानी में नहीं ले पाए थाह; तड़प तड़पकर मौत

राजस्थान के भरतपुर दो युवक एक कुएं में जा गिरे। कुएं में पानी अधिक होने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई।

भरतपुर में कुएं में गिरे 2 युवक

भरतपुर : जिले के बयाना थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो युवकों की कुंयें में गिरने से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस का कहना है कि ये युवक कुएं पर लगी पट्टी के टूटने से उसमें गिर गए और डूब गए।

खेत पर पानी लगाए गए थे दोनों

थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि संजय (22) और राजवीर (28) खेत में पानी देने के बाद खेत पर बने 50 फीट गहरे कुएं के ऊपर लगी पट्टी पर बैठकर नहा रहे थे। अचानक पट्टी के टूट जाने से दोनों कुंए में जा गिरे और दोनो की पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

(इनपुट -भाषा)

End Of Feed