बीकानेर: सैन्य प्रशिक्षण के दौरान बड़ा हादसा, टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय दो सैनिकों की मौत
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि जब सैनिक गोला-बारूद लोड कर रहे थे तो चार्जर में विस्फोट हो गया। घटना में दो जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
हादसे में दो सैनिकों की मौत (फाइल फोटो)
Two soldiers killed in Bikaner: बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय दो सैनिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। इस सप्ताह रेंज में ये दूसरी घातक घटना हुई है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा कि जब वे गोला-बारूद लोड कर रहे थे तो चार्जर में विस्फोट हो गया। घटना में दो जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
विस्फोट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सर्किल ऑफिसर लूणकरनसर (बीकानेर) नरेंद्र कुमार पूनिया ने कहा, तीन सैनिक अभ्यास कर रहे थे। विस्फोट में आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है।
आशुतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया से थे, जबकि जितेंद्र राजस्थान के दौसा से थे। उनके शवों को सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन ले जाया गया है। रविवार को गनर चंद्र प्रकाश पटेल की बंदूक खींचने वाली गाड़ी में हुक लगाने के दौरान मौत हो गई। गाड़ी अचानक पीछे की ओर फिसल गई जिससे पटेल बुरी तरह घायल हो गए थे और फिर उनकी मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited