खेत में काम कर रही सास-बहु पर गिरा हाईटेंशन तार, करंट लगने से दोनों की मौत

राजस्थान के गंगापुर सिटी में देर रात सास-बहु खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान उनपर 11 केवी लाइन तार टूटकर गिर गया। जिससे करंट लगने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद रविवार सुबह ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Dead

करंट लगने से दो महिलाओं की मौत (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • दो महिलाओं पर गिरा 11 केवी लाइन तार
  • तार की चपेट में आने से खेत में बनी झोपड़ी में लगी आग
  • झोपड़ी में रखा सिलेंडर हुआ ब्लास्ट
Rajasthan News: राजस्थान के गंगापुर सिटी में शनिवार देर रात 11 केवी लाइन के तार की चपेट में आने से सास-बहु को करंट लग गया। जिससे उनकी मौत हो गई।इस घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार सुबह प्रदर्शन किया और मृतक परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।

खेत में काम कर रही थी दोनों महिलाएं

यह घटना गंगापुर सिटी जिले के बामनवास थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पांच्या की ढाणी में बीती रात 11 केवी लाइन का तार टूटकर गिर गई। जिससे खेत में काम कर रही मनभर देवी मीणा (60) और उनकी बहू सीमा मीणा (34) की करंट लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तार की चपेट में आने से खेत में बनी झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा सिलेंडर भी फट गया।

प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाया

रविवार सुबह ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग भी की। प्रशासन द्वारा समझाने-बुझाने के बाद परिजन मान गये जिसके बाद दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह दोनों महिलाओं के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited