Udaipur Violence: चाकूबाजी की घटना पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर; बिजली कनेक्शन भी काटा

उदयपुर में 10वीं कक्षा के छात्र को चाकू मारने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र पर उसके सहपाठी द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई।

Udaipur Violence

बुलडोजर की कार्रवाई।

Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया और उसका घर तोड़ दिया। साथ ही बिजली का कनेक्शन भी काट दिया। बता दें कि उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था, जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई और भीड़ ने कई कारों में आग लगा दी और पथराव किया था।

दूसरे दिन भी दिखा असर

वहीं, शुक्रवार को हुई इस चाकूबाजी की घटना का असर शनिवार को दूसरे दिन भी बाजार में देखने को मिला। सुबह से ही बाजारों में भीड़भाड़ कम दिखी। कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोली, लेकिन ग्राहक नहीं दिखे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात हैं।

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद, स्कूलों में भी छुट्टी

अफवाहों से बचने की अपील

इस मामले में उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने बताया कि घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। विशेष डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेशवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के साथ साजिश रचने और घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य घायल बच्चों को समुचित इलाज उपलब्ध कराना है। स्थानीय डॉक्टर से परामर्श के बाद मुख्यमंत्री से बात कर तीन विशेष डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है। इसमें किडनी विशेषज्ञ और अन्य डॉक्टर शामिल हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्चे की मौत की अफवाह फैला दी। जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया कि अफवाह न फैलाएं। ऐसी अफवाहों से शहर की शांति भंग हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Udaipur Violence: उदयपुर में 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला, इलाके में फैला सांप्रदायिक तनाव; कई वाहन आग के हवाले

चाकू मारकर छात्र को किया था घायल

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में 10वीं के छात्र को चाकू मारने की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। छात्र के एक सहपाठी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान हंगामा बढ़ने पर उदयपुर कलेक्टर ने धारा 163 लागू कर दी है।

आईसीयू में भर्ती है घायल छात्र

इधर, घायल छात्र का अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। फिलहाल घायल छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है। खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। वहीं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सरकार की ओर से अपडेट जारी करते हुए कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited