Udaipur Violence: चाकूबाजी की घटना पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर; बिजली कनेक्शन भी काटा

उदयपुर में 10वीं कक्षा के छात्र को चाकू मारने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र पर उसके सहपाठी द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई।

बुलडोजर की कार्रवाई।

Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया और उसका घर तोड़ दिया। साथ ही बिजली का कनेक्शन भी काट दिया। बता दें कि उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था, जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई और भीड़ ने कई कारों में आग लगा दी और पथराव किया था।

दूसरे दिन भी दिखा असर

वहीं, शुक्रवार को हुई इस चाकूबाजी की घटना का असर शनिवार को दूसरे दिन भी बाजार में देखने को मिला। सुबह से ही बाजारों में भीड़भाड़ कम दिखी। कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोली, लेकिन ग्राहक नहीं दिखे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात हैं।

अफवाहों से बचने की अपील

इस मामले में उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने बताया कि घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। विशेष डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेशवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के साथ साजिश रचने और घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed