सावधान! उदयपुर के 20 गांवों में घूम रहा आदमखोर तेंदुआ, खौफ के मारे घरों में कैद हुए लोग

Udaipur News: उदयपुर में 20 गांवों के लोग तेंदुए के आतंक से डरे-सहमे हुए हैं। लोग बाहर जानें के लिए लाठी लेकर गुट बनाकर जाते हैं। वहीं बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है। पुलिस और वन-विभाग जंगलों में 24 घंटें आदमखोर तेंदुए की तलाश कर रहे हैं-

उदयपुर में तेंदुए का आतंक

मुख्य बातें
  • उदयपुर में तेंदुए का आतंक
  • खौफ में 20 गांवों के लोग
  • पुलिस-वनविभाग 24 घंटे कर रही तलाश
Udaipur News: उदयपुर में तेंदुए के खौफ से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। पहाड़ी वन क्षेत्र में 'आदमखोर तेंदुआ' अब तक पकड़ में नहीं आया और गोगुंदा तथा बड़गांव उपखंड के करीब 20 गांवों के लोग दहशत में है। इन लोगों की दिनचर्या अपने घरों में रहने तक सिमट गई है। वन विभाग, पुलिस और सेना की टीमों के लगातार अथक प्रयासों के बावजूद आदमखोर तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि, वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिस इलाके में तेंदुआ घूम रहा है उसे टीमों ने घेर लिया है और तेंदुए को मार डालने के साथ ही यह अभियान समाप्त होने की उम्मीद है।
20 गांवों में तेंदुए का आतंक
इस आदमखोर तेंदुए के पिछले दो हमले जहां हुए, वह दो गांवों का इलाका है। यह उदयपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है। शुरू में जंगल के आसपास स्थित पांच पंचायत समितियों और 20 गांवों के करीब 20 किलोमीटर के दायरे में तलाश शुरू हुई। आदमखोर तेंदुए ने सभी सात शिकार इसी इलाके में किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे तेंदुए के हमलों की संख्या बढ़ती गई, तलाश तेज होती गई। टीमों ने उस इलाके की पहचान कर ली है, जहां तेंदुआ घूम रहा है।
End Of Feed