दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा, केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Kotputli Accident: कोटपूतली में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Kotputli Accident: राजस्थान के कोटपूतली में दिल्ली जयपुर NH-48 हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां केमिकल से भरा टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई। टैंकर चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही कोटपूतली के प्रशासनिक अधिकारी और पनियाला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर दमकल की 8 से 10 गाड़ियां भी पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस हादसे के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।
केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा एनएच-48 कोटपूतली दिल्ली-जयपुर हाईवे के पनियाला गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ज्वलनशील केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस दौरान उसमें आग लग गई। आग की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मिलते ही पुलिस, प्रशासन अधिकारी और दमकल की 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है केमिकल टैंकर को उठाकर सड़क के किनारे लगाने के दौरान 2 क्रेन भी आग की चपेट में आ गए। टैंकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हाईवे पर लगा भारी जाम
केमिकल टैंकर में आग लगने के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे के दोनों ओर भारी जाम लग गया था। पुलिस ने लंबा जाम देखते हुए और यातायात को सुचारू करने के लिए वाहनों को दूसरी तरफ डायवर्ट करना शुरू किया। लंबे समय बाद जब आग पर काबू पाया गया और कूलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई तब इस रास्ते पर यातायात पुनः शुरू किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
मुंबई-अहमदाबाद के बीच पूरा हुआ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन, अब फाइनल सर्टिफिकेट का इंतजार, जल्द शुरू होगा संचालन
Delhi Vidhansabha Chunav: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, देखें कहां से किसे मिला टिकट
आज का मौसम, 16 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में मौसम का डबल अटैक, यूपी-बिहार में शीतलहर का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
UP Weather Today: बर्फीली हवाओं से कांपे यूपीवासी, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: झमाझम बारिश से साथ हुई दिल्लीवालों की सुबह, जानें पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited