अजमेर में बेकाबू थार ने स्कूली छात्रा को मारी टक्कर, 10 मीटर दूर गिरी बच्ची, देखें CCTV Video

अजमेर में 9वीं क्लास की छात्रा को स्कूल से लौटते समय एक बेकाबू थार ने टक्कर मार दी। जिससे बच्ची 10 मीटर दूर उछलकर गिरी। घटना के बाद कुछ देर थार चालक रुका रहा, जिसके बाद वह गाड़ी के साथ फरार हो गया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे रीढ़ की हड्डी और सिर में चोट आई है।

Ajmer Thar Accident: अजमेर में तेज रफ्तार थार ने एक स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर और हाथ पर चोट आई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा हवा में करीब 4 फीट उछल गई और 10 मीटर दूर जाकर गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा को संभाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की

यह घटना अजमेर के किशनगढ़ के गांधीनगर की रामनेर रोड पर सोमवार दोपहर को हुई। जहां 9वीं क्लास की छात्रा स्कूल से लौट रही थी। तभी एक बेकाबू थार ने छात्रा को टक्कर मार दी। जिससे छात्रा 10 मीटर दूर जा गिरी। घटना के बाद ड्राइवर कुछ देर तक घटनास्थल पर रुका रहा। जिसके बाद वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। लोगों ने प्रशासन से इलाके में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।

End Of Feed