Smriti Irani की बेटी की शादीः अर्जुन की दुल्हनिया बनीं शैनेल, रस्म के बीच केंद्रीय मंत्री ने बजाया शंख, खुशी से झूमीं भी
Smriti Irani Daughter Shanelle Irani wedding with Arjun Bhalla: राजस्थान एक बार फिर से हाई-प्रोफाइल शादी का गवाह बना। इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी की बारी थी। उन्होंने कनाडा में रहने वाले अधिवक्ता अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे लिए।
Smriti Irani Daughter Shanelle Irani wedding with Arjun Bhalla: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। अर्जुन भल्ला के साथ उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए, जबकि स्मृति ने इस दौरान शंख बजाया। दूल्हा राजा कार्यक्रमस्थल पर सफेद घोड़ी पर बारात लेकर पहुंचे थे और फोर्ट से पंजाबी ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकली थी। सिर पर जोधपुरी साफे और सफेद शेरवानी में भल्ला तब घोड़ी पर ही बैठे-बैठे थिरक रहे थे। वहीं, शैनेल लाल रंग के जोड़े में थीं।
गुरुवार (नौ फरवरी, 2023) को यह शादी राजस्थान के नागौर में (जोधपुर के पास) खिमसर फोर्ट (16वीं सदी का किला) में हुई। विधि-विधान से शैनेल (पेशे से वकील) ने मंडप पर अर्जुन के साथ सात फेरे लिए। शादी समारोह बुधवार को 'मेहंदी' और हल्दी लगाने सरीखी रस्मों के साथ शुरू हुआ था और रात के खाने के साथ संगीत और नृत्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
गिने-चुने मेहमान ही बने इस खास इवेंट के गवाहसूत्रों ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया कि शाम छह बजे दूल्हा-दुल्हन की एंट्री हुई। साढ़े 6:30 से 8:30 बजे तक रिसेप्शन चला। विवाह कार्यक्रम में सिर्फ दोनों परिवार के सदस्य ही शरीक हुए।
2021 में ही हो गई थी दोनों की सगाईफोर्ट के सूत्रों की मानें तो मेहमानों की लिस्ट किला प्रबंधन को पहले ही मुहैया करा दी गई थी। शादी में सिर्फ 50 सदस्यों को ही न्योता दिया गया, जिनमें परिवार के सदस्य और बेहद करीबी लोग थे। शानेल-अर्जुन की साल 2021 में सगाई हुई थी।
Who is Arjun Bhalla?भल्ला कनाडा में रहते हैं। वह वहां के ओंटारियो के सेंट रॉबर्ट कैथलिक हाई स्कूल से पढ़े हैं, जबकि यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ लीस्टर से उन्होंने एलएलबी की है। वह एमबीए होल्डर भी हैं। वह एप्पल सरीखी नामी कंपनियों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी फैमिली में चार लोग हैं, जिनमें पिता सुनील भल्ला, मां शबीना भल्ला और एक छोटा भाई है।
दो रोज पहले हुई सिड-कियारा की हाई-प्रोफाइल वेडिंगबालू के टीलों से घिरा खिमसर किला फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गजेंद्र सिंह का धरोहर होटल है। वैसे, इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर में निजी समारोह में शादी हुई थी। दोनों ने परिवार के सदस्यों और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सूर्यगढ़ पैलेस में ब्याह रचाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
'सौर शहर' बनेगी NCR की ये City, घर पर सोलर सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य; इतने रुपये की होगी कमाई
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited