अनूठी पहल : बेटी की शादी में पिता ने बारातियों को भेंट में दिया 'भविष्य'

unique wedding gift in rajasthan: शिक्षक रामविलास रावत की बेटी नीलम की शादी भरतपुर के धर्मवीर मीना के बेटे हरेंद्र से हुई थी। दोनों की शादी बाड़ी के संतनगर रोड स्थित एक मैरेज होम में हुई। शादी में बारातियों को क्या उपहार दिया जाए, इस पर उन्होंने काफी सोच-विचार कर फैसला लिया।

प्रतीकात्मक फोटो

unique wedding gift: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी में एक शिक्षक ने पारंपरिक शादी के उपहारों से हटकर अपनी बेटी की शादी में आए बारातियों को एक अनोखा उपहार दिया।चिलाचोंद गांव के शिक्षक रामविलास रावत पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहते थे और आने वाले कल को सुरक्षित रखने की कोशिश में जुटे थे। यही वजह है कि बेटी की शादी में आए बारातियों को उन्होंने उपहार में पौधा दिया। इसके साथ ही उन्होंने बारातियों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

शिक्षक रामविलास रावत ने तय किया कि वह हर बाराती को एक-एक पौधा और उसके लिए जरूरी कुछ सामान का किट भेंट करेंगे। हर बाराती से निवेदन करेंगे कि वह उस पौधे को उचित स्थान पर लगाकर उसकी देखभाल करें। जिससे बिगड़ते पर्यावरण को फिर से सशक्त बनाया जा सके, क्योंकि जब तक इस धरती पर जंगल है, हरियाली है, पेड़-पौधे हैं तब तक ही जीवन संभव है।

End Of Feed