राजस्थान की सियासी हवा परखेंगे यूपी के बीजेपी विधायक, जनता के बीच करेंगे योगी मॉडल की चर्चा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज हो गई है। राजस्थान की धरती को कांग्रेस मुक्त कर कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ चक्रव्यूह की रचना की है।

राजस्थान में चलेगा योगी मॉडल!

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज हो गई है। राजस्थान की धरती को कांग्रेस मुक्त कर कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ चक्रव्यूह की रचना की है। चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा ने राजस्थान की भूमि पर उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायकों के प्रवास लगाए हैं। ये सभी भाजपा विधायक शनिवार तक जयपुर पहुंच गए थे और शनिवार को ही इन प्रवासी विधायकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के बाद इन भाजपा विधायकों को राजस्थान के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में राजस्थान की सियासी हवा परखने और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उतार दिया गया है।

संबंधित खबरें

योगी मॉडल की चर्चा करेंगे यूपी के विधायक

संबंधित खबरें

जयपुर में आयोजित भाजपा विधायक प्रवास कार्यशाला एवं प्रवासी विधायक प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने विधायकों को संबोधित किया। प्रशिक्षण के बाद विधानसभा सीटों पर जातीय समीकरण के हिसाब से इन विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। यह विधायक राजस्थान की जनता के बीच जाकर यूपी के योगी मॉडल की चर्चा करेंगे और इससे जनता में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास पैदा करेंगे। विधायक यूपी में योगी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में आए व्यापक परिवर्तन की चर्चा राजस्थान की जनता के बीच करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed