होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UPSC में टॉप कर इन युवाओं ने किया राजस्थान का नाम ऊंचा, 21 साबित हुए पुरुराज सोलंकी

यूपीएससी ने 16 अप्रैल को सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें देशभर के युवाओं ने परचम लहराया। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में राजस्थान के कितने युवाओं ने बाजी मारी है।

UPSC rajasthan listUPSC rajasthan listUPSC rajasthan list

राजस्थान के युवाओं ने लहराया परचम।

Rajasthan UPSC Candidates: देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली UPSC का कल यानी मंगलवार 16 अप्रैल को रिजल्ट जारी हुआ। इस परीक्षा में राजस्थान के भी कई युवाओं ने टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है। इन युवाओं ने यूपीएससी के एग्जाम में बाजी मारकर न सिर्फ अपना और अपने माता-पिता का बल्कि अपने गांव, शहर, जिले और राज्य का नाम भी रोशन कर दिया है। हर कोई इनकी सफलता से गदगद नजर आ रहा है। चलिए जानते हैं राजस्थान के उन टॉपर्स के बारे में, जिन्होंने UPSC एग्जाम में रैंक हासिल की है।

21 साबित हुए पुरुराज सिंह सोलंकी

'21 साबित होना' मुहावरा आपको पता ही होगा। लेकिन राजस्थान की राजधानी पुरुराज सिंह सोलंकी ने UPSC एग्जाम में ऑल इंडिया 21 रैंक हासिल की है। उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में यह सफलता हासिल की। अपनी पहली कोशिश में वह इंटरव्यू में मात्र तीन नंबरों से रह गए थे। पुरुराज सिंह सोलंकी ने भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम से पढ़ाई की। सोलंकी ने आईआईटी-बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। वह पिछले दो वर्षों से सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी कर रहे थे। सोलंकी के माता-पिता दोनों सरकारी अधिकारी हैं। उनके पिता बिजली विभाग में जबकि माता सरकारी स्कूल में टीचर हैं।

पुरुराज सिंह सोलंकी के पिता महेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि उनके बेटे ने कड़ी मेहनत के दम पर यूपीएससी में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का लक्ष्य एजुकेशन और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इनोवेशन के जरिए इंप्रूवमेंट लाना है।

End Of Feed