Valentine Day 2023: ये है जयपुर के निकट घूमने की सबसे अमेजिंग जगह, अपने पार्टनर संग जरूरत करें विजिट

Valentine Day 2023: झालावाड़ जिले में कालीसिंध व आहू नदी के संगम तट पर आज भी अडिग खड़ा है गागरोन जलदुर्ग। मुकंदरा पर्वतमाला के चारों तरफ बिखरा प्राकृतिक अनुपम सौंदर्य हर किसी को आकर्षित करता है। यहां आपको हर तरफ भीनी-भीनी महक वाले संतरे के खेत नजर आएंगे। वहीं राजपूती गौरवा गाथाओं व रजवाड़ी संस्कृति को नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा।

Jaipur News

प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित है विश्व धरोहर जलदुर्ग गागरोन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अडिग खड़ा है विश्व धरोहर जलदुर्ग गागरोन
  • मुकंदरा पर्वतमाला के बीच नदियों का संगम स्थल है यहां का अनुपम सौंदर्य
  • संतरों के खेतों से आती भीनी- भीनी महक कर देती है मदहोश

Valentine Day 2023: वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ यादगार पल राजस्थान में बिताने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है। जयपुर से करीब 340 किमी की दूरी पर है झालावाड़ जिले में कालीसिंध व आहू नदी के संगम तट पर आज भी अडिग खड़ा है गागरोन जलदुर्ग। मुकंदरा पर्वतमाला के चारों तरफ बिखरा प्राकृतिक अनुपम सौंदर्य हर किसी को आकर्षित करता है।

बता दें कि, गागरोन जलदुर्ग को यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर में शामिल किया गया है। इस खास जगह को आप अपने पार्टनर संग वैलेंटाइन वीक के लिए प्लान में शामिल कर सकते हैं। यहां आपको हर तरफ भीनी-भीनी महक वाले संतरे के खेत नजर आएंगे। वहीं राजपूती गौरवा गाथाओं व रजवाड़ी संस्कृति को नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा। तो जल्दी से अपनी ट्रिप में इस अहम और ऐतिहासिक जगह को शामिल कीजिए। हम आपको यहां की सभी खास बातों और कैसे यहां पर पहुंच सकते हैं इसके बारे में बताएंगे।

अभेद्य चट्टानों पर बिना नींव के सदियों से अभी तक खड़ा हैराजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित झालावाड़ शहर से महज 4 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित देश का एकमात्र फोर्ट है जो विशाल व अभेद्य चट्टानों पर बिना नींव के सदियों से अभी तक खड़ा है। किले में पानी लेने के लिए भूमिगत बावड़ी बनी हुई है। वहीं उस जमाने में चारों ओर बनाई गहरी खाई दुश्मनों के दांत खट्टे करने की आज भी गवाही दे रही है। बावड़ी अभी भी पानी से लबरेज रहती है। दुर्ग के तीन तरफ उफनता नदियों का पानी व मजबूत चट्टानी परकोटा किले तक दुश्मन को पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर देता था। रजवाड़ों का दौर खत्म हुआ तो ये किला भी महज अतीत का गर्व बन कर रह गया। अब इसे विश्व धरोहर में शामिल किया गया है तो सरकार ने भी इसके जीर्णाेद्वार के लिए कदम बढाएं हैं। यहां आने के लिए 88 किमी की दूरी पर नजदीकी एयरपोर्ट कोटा है।

किले का निर्माण हुआ था सन् 1150इस किले का निर्माण सन् 1150 में राजा बीजलदेव डोढ़ ने करवाया था। बहन गंगा बाई के पति की मृत्यु हो गई व बहन गंगा सती हो गई तो इसका नाम गंगारमण कर दिया गया। जो कि अब कालांतर में गागरोन हो गया। यहां विजिट करने पर आपको प्राकृतिक परिवेश समेत स्थापत्य कला व रजवाड़ो की जीवन शैली के बारे में नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। परकोटो से सुरक्षित किले के भीतर मौजूद खास जगहों में बारुदखाना, सीलहखाना, राजा अचलदास के महल, मधुसुदन मंदिर, द्वारिकाधीश देवालय, आशापाला का मंदिर, मदनमोहन मंदिर, दरीखाना, रंग महल, शीशमहल, जौहर कुण्ड, ख्वाजा साहब की दरगाह, बुलंद दरवाजा आदि स्थान देखने को मिलेंगे।

यहां आएं तो संतरे के खेत जरूर निहारेंइस इलाके में घूमने के लिए अगर आप आते हैं तो आपको हर तरफ नारंग और हल्के हरे रंग वाले संतरे के खेत देखने को मिलेंगे। संतरों की भीनी- भीनी महक आपकी सांसों में एक बेहतरीन रस घोल देगी। बता दें कि, कोटा से लेकर झालावाड़ व राजस्थान की मध्य प्रदेश से लगती अंतिम सरहद तक हर तरफ संतरे के खेत हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited