Valentine Week 2023: जयपुर का हाथी गांव है इसलिए खास, वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ विजिट करें यहां, लें एलिफेंट राइड का मजा

Valentine Week 2023: जयपुर से महज नौ किमी की दूरी पर आमेर के नजदीक गांव कुंडा में बसा है हाथी गांव। यहां पर हाथियों के रहने के लिए ऐसे अनूठे प्रबंध हैं, जिन्हें देखने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं। यहां आपको पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक में एक अलग ही कभी ना भूलने वाले पलों का अहसास होगा। पहाड़ों के बीच सुरम्यी कनक घाटी प्रेम के प्रतीक वैलेंटाइन वीक के सेलिब्रेशन का दोगुना कर देती है।

जयपुर का हाथी गांव है अद्भुत पर्यटन स्थल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आमेर के नजदीक गांव कुंडा में बसा है हाथी गांव
  • हाथी गांव करीब 100 एकड़ में बसा है
  • आप पार्टनर संग यहां एलिफेंट राइड करना ना भूलें


Valentine Week 2023: इस बार वैलेंटाइन वीक में आप कुछ खास अनुभव करने की सोच रहे हैं और इस सप्ताह को अपने पार्टनर के साथ किसी अद्भुत टूरिस्ट प्लेस पर स्पेंड करना चाहते हैं। तो क्या आपने कभी ऐसे गांव के बारे में सुना है जो सिर्फ हाथियों के लिए बसाया गया हो। जी हां, राजधानी जयपुर से महज कुछ दूरी पर मौजूद है हाथी गांव।

संबंधित खबरें

यहां पर हाथियों के रहने के लिए ऐसे अनूठे प्रबंध हैं, जिन्हें देखने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं। जयपुर से महज नौ किमी की दूरी पर आमेर के नजदीक गांव कुंडा में बसा है हाथी गांव। यहां आपको पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक में एक अलग ही कभी ना भूलने वाले पलों का अहसास होगा। इस गांव में आप एलिफेंट राइड के अलावा हाथियों को नजदीक से देखने के अलावा उनके बारे में कई सारी बातें भी जान सकते हैं।

संबंधित खबरें

सौ एकड़ में बसा है एलिफेंट विलेजहाथी गांव करीब 100 एकड़ में बसा है, दावा किया गया है कि, ऐसा अनूठा ये दुनियां का तीसरा व देश का पहला गांव है। यहां पर सैंकड़ों की संख्या में हाथी रहते हैं। आपको यहां आने के लिए जयपुर से बस या फिर किराए की टैक्सी में आना पड़ेगा। हाथी गांव में आप अपने साथी संग सुकून के पल बिताने के अलावा राजस्थानी पारंपरिक व्यंजनों के जायके का मजा ले सकते हैं। वहीं आमेर के किले को भी देख सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed