दौसा से बड़ी खबर, सांड से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Vande Bharat Express Train Accident: नई दिल्ली से अजमेर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के दौसा में गादरवाडा के समीप सांड से टकरा गई। जिसकी वजह से ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

राजस्थान के दौसा में वंदे भारत ट्रेन हुआ हादसे का शिकार

मुख्य बातें
  • राजस्थान के दौसा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ हादसा
  • कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच हुआ हादसा
  • नई दिल्ली से अजमेर जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Vande Bharat Express Train Accident: नई दिल्ली से अजमेर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज दौसा में हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच गादरवारा ब्राह्मणान गांव के पास हादसे का शिकार हुई। इस ट्रेन के आगे सांड आ गया जैसे ही वंदे भारत ट्रेन के आगे सांड आया तो वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

संबंधित खबरें

गाड़ी के आगे सांड आने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डैमेज हो गई और ट्रेन ड्राइवर ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाए हालांकि इस पूरे हादसे में ट्रेन के यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है वहीं घटना के बाद करीब 15 मिनट तक यह ट्रेन मौके पर ही खड़ी रही। इसके बाद इस क्षतिग्रस्त ट्रेन को ही अजमेर की ओर रवाना किया गया यह हादसा दौसा में कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed