होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जयपुर के जय महल पैलेस होटल में विंटेज कार एग्जीबिशन, दिया कुमारी के हाथों कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Jaipur Vintage Car Exhibition: राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब ने जयपुर की 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन और ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रिवन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद एक विटेंज कार में सवार होकर तमाम कारों का निरीक्षण किया और उनके बारे में जानकारी हासिल की।

Vintage car exhibitionVintage car exhibitionVintage car exhibition

विटेंज कार एग्जीबिशन

Jaipur Vintage Car Exhibition: राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब ने जयपुर की 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन और ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस क्लब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और यह इवेंट भारत के सबसे सफल और सबसे पुराने विंटेज और क्लासिक कार इवेंट्स में से एक है, जिसमें देश भर से कार पारखियों और विश्व भर से पर्यटकों ने शामिल होने के लिए अपनी रूचि दिखाते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रिवन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद एक विटेंज कार में सवार होकर तमाम कारों का निरीक्षण किया और उनके बारे में जानकारी हासिल की। विंटेज कारों का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारी हेरिटेज है, इसको बचा कर रखना है ताकि टूरिस्ट को दिखा सकें।

उन्होंने कहा कि मैं अधिकतर हर साल इनके कार्यक्रम में आती हूं और आज शनिवार होने की वजह से आप देख सकते हैं कि कितने लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं। विटेंज गाड़ियों के जितने भी ऑनर्स हैं, सभी ने अपनी कारों को बहुत ही सुंदर तरीके से रिस्टोर कर रखा है। हर साल रैली के माध्यम से ये सब यहां अपनी-अपनी विंटेज कारों की प्रदर्शनी लगाते हैं। जयपुर के लिए यह बहुत बड़ा इवेंट है, इसमें पर्यटन विभाग भी भागीदार निभाता है।

End Of Feed