Weather Update : राजस्थान में तेज आंधी और बारिश का कहर, कहीं मोबाइल टावर गिरा तो कहीं जलभराव से बुरा हाल
Weather Update : मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी है। अगले तीन दिनों के तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update : राजस्थान में तेज बारिश और तूफान का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश तेज आंधी तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना है। राजस्थान के बीकानेर नागौर जैसलमेर में भी तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीकानेर में गिरे बड़े आकार के ओले गिरे हैं तो वहीं, नागौर में रेंज तूफान के चलते मोबाइल टावर गिर गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, नागौर शहर के बडली रोड स्थित रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर गिर गया है। जिसकी तेज आवाज सुनकर आसपास इलाकों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस नागौर नगर परिषद की टीम पहुंची।
क्या बोले मौसम विशेषज्ञ
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी है। अगले तीन दिनों के तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नागौर में तूफान के साथ-साथ तेज बारिश हुई है। दरअसल, पंजबा समेत हरियाणा और राजस्थान के उत्तरी हिस्सों पर चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं और यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके कारण कुछ राज्यों में हालात ऐसे ही बने रहेंगे।
11 डिग्री तक गिरा पारा
राजस्थान में आम दिनों की बात करें यहां मई के महीने में यहां पर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पारा रहता है, लेकिन 24 घंटे से 31 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान चल रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अलवर में अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे जाता हुआ दिख रहा है। हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में भी 32 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। बताया गया है कि, ये तापमान अमूमन नवंबर और दिसंबर के महीने में रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited