Weather Forecast : राजस्‍थान में बिगड़ने वाला है मौसम, तेज हवा के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast : मौसम विशेषज्ञ बताते हैं क‍ि पंजाब और पाकिस्तान की सीमा के ऊपर एक चक्रवातीय ट्रफ लाइन बनी हुई है। वहीं, एक ट्रफ लाइन साउथ इंडिया से मध्य भारत की ओर आती हुई देखी जा रही है। जिसमें बंगाल की खाड़ी से इस क्षेत्र को नमी मिल रही है।

​Weather Forecast, Rajasthan Weather News, Rajasthan Weather Update

राजस्‍थान में बारिश होने के आसार। (सांकेतिक चित्र)

Weather Forecast : राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में 48 घंटे के भीतर ही मौसम बिगड़ने वाला है। दरअसल, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है क‍ि 27 अप्रैल से राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में आंधी चलने के साथ ही बारिश होगी। जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर में बिगड़ते मौसम का प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें क‍ि मौसम विभाग ने राजस्‍थान के 20 जिलों को मौसम की स्थिति से आगाह कराया है। विभाग ने कहा है कि 26 अप्रैल से दक्षिण पूर्वी राजस्‍थान में जो सिस्‍टम सक्रिय होने जा रहा है, जिसका प्रभाव आने वाले 24 घंटों में दिखना प्रारंभ हो जाएगा।

कौन-कौन से जिले होंगे प्रभावित

मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा, जालोर, जोधपुर, बूंदी, नागौर, बारा, अजमेर और पाली में आने वाले कुछ घंटों में ही तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

क्‍यों बिगड़ रहा मौसम

मौसम विशेषज्ञ बताते हैं क‍ि पंजाब और पाकिस्तान की सीमा के ऊपर एक चक्रवातीय ट्रफ लाइन बनी हुई है। वहीं, एक ट्रफ लाइन साउथ इंडिया से मध्य भारत की ओर आती हुई देखी जा रही है। जिसमें बंगाल की खाड़ी से इस क्षेत्र को नमी मिल रही है। बताया जा रहा है क‍ि ये ट्रफ लाइन आगे बढ़कर मध्य भारत तक खिसकेगी, जिसका खासा प्रभाव मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में देखने को मिलेगा। जानकार बताते हैं क‍ि 24 घंटे में सक्रिय होने वाले सिस्टम का असर जैसलमेर और बाड़मेर में कम ही दिखेगा, बाकी हिस्सों में दो दिनों में ही 50 किमी की गति से आंधी चल सकती है। कुछ स्‍थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे मई शुरुआती दिनों में ही गर्मी से राहत मिलना शुरू हो जाएगी।

इस महीने कैसा रहा मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो इस माह में गर्मी का असर काफी निचले स्‍तर पर रहा। वहीं, 22 अप्रैल से राजस्थान के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है। जबकि इस महीने में सामान्‍यत: बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू जैसे क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री या फिर से इससे ज्‍यादा ही रहता है। अप्रैल में बहुत कम ही ऐसे दिन रहे जिसमें उच्‍च तापमान वाले क्षेत्रों में झुलसाने वाली गर्मी महसूस की गई हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited