Weather Forecast : राजस्‍थान में बिगड़ने वाला है मौसम, तेज हवा के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast : मौसम विशेषज्ञ बताते हैं क‍ि पंजाब और पाकिस्तान की सीमा के ऊपर एक चक्रवातीय ट्रफ लाइन बनी हुई है। वहीं, एक ट्रफ लाइन साउथ इंडिया से मध्य भारत की ओर आती हुई देखी जा रही है। जिसमें बंगाल की खाड़ी से इस क्षेत्र को नमी मिल रही है।

राजस्‍थान में बारिश होने के आसार। (सांकेतिक चित्र)

Weather Forecast : राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में 48 घंटे के भीतर ही मौसम बिगड़ने वाला है। दरअसल, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है क‍ि 27 अप्रैल से राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में आंधी चलने के साथ ही बारिश होगी। जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर में बिगड़ते मौसम का प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें क‍ि मौसम विभाग ने राजस्‍थान के 20 जिलों को मौसम की स्थिति से आगाह कराया है। विभाग ने कहा है कि 26 अप्रैल से दक्षिण पूर्वी राजस्‍थान में जो सिस्‍टम सक्रिय होने जा रहा है, जिसका प्रभाव आने वाले 24 घंटों में दिखना प्रारंभ हो जाएगा।

संबंधित खबरें

कौन-कौन से जिले होंगे प्रभावित

संबंधित खबरें

मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा, जालोर, जोधपुर, बूंदी, नागौर, बारा, अजमेर और पाली में आने वाले कुछ घंटों में ही तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed