Weather Forecast : राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय, जयपुर समेत इन हिस्‍सों में बदलेगा मौसम

Weather Forecast : मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन गया है, जिस वजह से राजस्‍थान के सीकर एवं बीकानेर का मौसम बदल गया है।

राजस्‍थान में हल्‍की वर्षा की संभावना।

Weather Forecast : राजस्थान में चक्रवाती तूफान मोखा का असर दिखने लगा है। यही वजह है कि यहां पर पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया और प्रदेश में आंधी चलने से मौसम का मिजाज बदल गया। रविवार सुबह जयपुर समेत राज्य कुछ हिस्‍सों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले चार दिनों तक प्रदेश में झोंकेदार हवा के साथ बारिश का बना रहेगा। वहीं, ये भी संभावना जताई जा रही है कि 24 घंटे में 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी। वहीं, हो सकता है कि तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी।

संबंधित खबरें

इन क्षेत्रों में बदला मौसम

संबंधित खबरें

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन गया है, जिस वजह से राजस्‍थान के सीकर एवं बीकानेर का मौसम बदल गया है। इसका असर उस वक्‍त देखने को मिला जब शनिवार की शाम तकरीबन चार बजे आंधी के साथ वर्षा होने लगी। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्‍सों में बादल छाए रहे। वहीं, जयपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी भी चली।

संबंधित खबरें
End Of Feed