ट्रॉमा सेंटर और रोपवे सहित जानिए राजस्थान के Budget में जयपुर को क्या-क्या मिला

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने पूरे राज्य के लिए कई घोषणाएं कीं। राजधानी जयपुर में रोपवे के साथ ही ट्रॉमा सेंटर और खिलाड़ियों के लिए अल्ट्रा फिटनेस सेंटर बनाने की भी घोषणा उन्होंने कर दी।

Jaipur-Diya Kumari Budget

जयपुर में बनेंगे रोपवे

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज यानी बुधवार 10 जुलाई 2024 को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई घोषणाएं कीं। बजट में राजधानी जयपुर को कई नए प्रोजेक्ट मिले हैं। इसमें राजधानी में एलिवेटेड सड़कों के निर्माण के साथ ही शहर के अंदर इलेक्ट्रिक बसों के चलाए जाने की भी घोषणा हुई है। यही नहीं गुलाबी नगरी में ट्रॉमा सेंटर और रोपवे बनाए जाने की भी घोषणा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में की।

खिलाड़ियों के लिए घोषणाखिलाड़ियों की सुविधा के लिए यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्टेट ऑफ द आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर की स्थापना होगी। यही नहीं जयपुर के परकोटे और हैरिटेज बिल्डिंगों को भी संरक्षित किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्लान बनाकर जल्द से जल्द काम शुरू करवाया जाएगा।

जयपुर में रोपवे सेवाएंगुलाबी नगरी में मेट्रो का संचालन भी हो रहा है। मेट्रो को केंद्र सरकार की मदद से बजट दिया जाएगा, ताकि मौजूदा प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करवाया जा सके। आमेर, जयगढ़ और नाहरगढ़ के किलों पर रोप-वे की सुविधा शुरू करवाने की भी घोषणा वित्त मंत्री ने की है। इसके लिए DPR बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - भारतीय कानूनों की किन धाराओं में होता है डिजिटल अरेस्ट? जानें कानूनी बारीकियां

एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगीराजस्थान के जाजसी ठाठ देखने के लिए देश-विदेश से हर साल लाखों यात्री पहुंचते हैं। ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल कैपेसिटी को मौजूदा 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 70 लाख करने और एक नया टर्मिनल बनाने की बात भी बजट भाषण में कही गई। इसके अलावा जयपुर में अटल इनोवेशन इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, जहां नवाचार से संबंधित लोगों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा जयपुर को इस बजट में क्या-कुछ मिला, उसकी पूरी लिस्ट हम यहां नीचे दे रहे हैं -

ये घोषणाएं भी हुईं
  • RUHS जयपुर में नया ट्रोमा सेंटर बनाया जाएगा।
  • आमेर में लाइट एंड साउंड शो को और बेहतर तरीके से करवाया जाएगा।
  • जयपुर में भी दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा।
  • राजधानी जयपुर में प्रदूषण मुक्त सफर के लिए इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
  • गुलाबी नगरी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एलिवेटेड सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।
  • यहां झालना में फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की भी स्थापना की जाएगी।
  • गुलाबी नगरी की खूबसूरती को निखारने के लिए पौध रोपण व पार्क विकास कार्य के लिए अलग से बजट अलोकेट किया जाएगा।
  • पर्यटन स्थलों पर आईटी से संबंधित कार्य किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited